बिहार BPSC शिक्षक बहाली आवेदन जारी -bihar teacher form online started
NB-2023-05-30-05.pdf
बिहार लोक सेवा आयोग
15. नेहरू पथ (बेली रोड), पटना - 800001
- बिहार शिक्षक बहाली 2023 अधिसूचना 7वाँ चरण 2023 के लिए विज्ञापन सं.-26/2023, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 170,451 (एक लाख सत्तर हजार चार सौ एकसठ पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिक तथा बिल राज्य के स्थायी निवासी उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया हैं
- ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि से प्रदर्शित की जायेग
- प्राथमिक विद्यालय के मूल कोटि वर्ग 1-5 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए
- इन रिक्त पदों का विषयवार एवं कोटिवार विवरणी निम्नवत है-
Online start Date:- 15-06-2023
Last Date:- 12-07-2023
*बिहार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज*
*👉 मैट्रिक अंक पत्र*
*👉 मैट्रिक सर्टिफिकेट*
*👉 इंटर अंक पत्र*
*👉 इंटर सर्टिफिकेट*
*👉 स्नातक अंक पत्र*
*👉 स्नातक सर्टिफिकेट अगर नहीं है तो प्रोविजनल सर्टिफिकेट लगेगा*
*👉 B.Ed/D.El.Ed अंक पत्र (अगर आप अंतिम वर्ष में है तो आपको घोषणा पत्र देना होगा जो आवेदन के समय ही फॉर्मेट उपलब्ध करवाया जाएगा)*
*👉 B.Ed/D.El.Ed सर्टिफिकेट अगर नहीं है तो प्रोविजनल सर्टिफिकेट लगेगा (अगर आप अंतिम वर्ष में है तो आपको घोषणा पत्र देना होगा जो आवेदन के समय ही फॉर्मेट उपलब्ध करवाया जाएगा)*
*👉 CTET/BTET/STET अंक पत्र*
*👉 CTET/BTET/STET सर्टिफिकेट यदि है तो*
*👉 आवासीय प्रमाण पत्र (ब्लॉक लेवल वाला) पुराना वाला भी चलेगा*
*👉 जाति प्रमाण पत्र (ब्लॉक लेवल वाला) (कोटी वाले अभ्यर्थी के लिए) पुराना वाला भी चलेगा*
*👉 EWS प्रमाण पत्र, यदि लागू हो (ब्लॉक लेवल वाला)*
*👉 BC/EBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट (ब्लॉक लेवल वाला जो 1 साल के अंदर वाला हो)*
*👉 दिव्यांगता प्रमाण पत्र (सिर्फ दिव्यांग के लिए) (IGIMS Patna या PMCH Patna से निर्गत होना चाहिए)*
*👉 भूतपूर्व सैनिक के लिए उम्र में छूट हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र*
*👉 स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतिनी के लिए उस से संबंधित प्रमाण पत्र*
*👉 फोटोग्राफ नवीनतम रंगीन*
*नोट: शादीशुदा महिला के लिए जाति, आवासीय, नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, EWS सर्टिफिकेट (इसमें से जिसकी आपकी जरूरत है) सभी अपने जन्म देने वाले पिता (ससुर वाला पिता नहीं) के नाम एवं जन्म देने वाले पिता के पता से निर्गत होना चाहिए।*
*Disclaimer: उपरोक्त जानकारी विज्ञापन के अनुसार दी गई है।*
अपना विचार लिखें